मेरठ: शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मेरठ: शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने उच्च न्यायायल इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को प्रर्दशनी की अनुमति हेतु प्रत्यावेदन सौंपा। जिस पर उपजिलाधिकारी मवाना ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह, उपाध्यक्ष यूसुफ कुरैशी, सचिव गजेन्द्र पाल सिंह चौहान एडवोकेट, कोषाध्यक्ष असलम एडवोकेट, अनिल कुमार त्यागी, राजेन्द्र सिंह चौहान अटौरा, राजेन्द्र प्रसाद जाटव आदि पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी मवाना के कार्यालय में उच्च न्यायायल इलाहाबाद के आदेश 22 जुलाई के आदेश के साथ में 111 पृष्ठों के विशाल प्रत्यादवेदन को सौपते हुए शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति को शहीद चन्द्रभान प्रदर्शनी की अनुमति देने की मांग की है। जिस पर उपजिलाधिकारी मवाना ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करके सुनवायी के बाद में निर्णय देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें