
अयोध्या : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर तब शर्मसार हो गई जब बुधवार की रात्रि 1:52 मिनट पर एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों द्वारा ई-रिक्शा से दर्शन नगर चौकी क्षेत्र स्थित किशनदासपुर के पास चादर में लपेटकर सड़क किनारे छोड़कर भाग लिया गया। संपूर्ण घटना पुलिस की जांच के दौरान CCTV में साफ दिखाई दी।
मामले की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बुजुर्ग महिला को दर्शन नगर स्थित राजर्षि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन थोड़ी ही देर में बुजुर्ग महिला का देहांत हो गया। जिसके बाद अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा व बुजुर्ग महिला को लेकर आए दो अन्य महिलाओं और एक पुरुष की तलाश कर रही है।