
झांसी : एक दर्दनाक सड़क हादसे में 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्यारेलाल आदिवासी शुक्रवार सुबह सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से प्यारेलाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में बाइक चला रहे ग्राम जौंरा निवासी भगवानदास वंशकार भी बुरी तरह घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि भगवानदास की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी मोंठ सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : आदर्श नगर पुलिस ने झपटमारी के आरोपी आदतन अपराधी को दबोचा, मोबाइल फोन बरामद
https://bhaskardigital.com/delhi-adarsh-nagar-police-arrested/
गाजियाबाद : लापता युवक का खंडहर में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
https://bhaskardigital.com/ghaziabad-body-of-missing-youth-found/