
अयोध्या : विकास के नाम पर अयोध्या के बाग बिजेशी मोहल्ले को, बिना स्थानीय निवासियों को उचित मुआवजा दिए और पुनर्वास किए, उजाड़ने के सरकार के प्रयास की कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
यह बातें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने बाग बिजेशी मोहल्ले के लोगों को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बाग बिजेशी पहुँचा और प्रशासन से यह मांग रखी कि जब तक पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा देकर कहीं और पुनर्वासित नहीं किया जाता, तब तक पीढ़ियों से वहां रह रहे लोगों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही है, जबकि मुआवजा और पुनर्वास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। कांग्रेस पार्टी हर गरीब, मजदूर और आमजन की आवाज बनेगी और इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी।
पीसीसी सदस्य गौरव तिवारी ‘वीरू’ ने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई तानाशाही है। विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ना एकतरफा फैसला है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है और उनकी आवाज उठाती रहेगी।
यदि प्रशासन ने अविलंब ठोस मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवध बिहारी लाल, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशुतोष शांडिल्य, महानगर महासचिव विकास मिश्रा, शुभम सोनकर, विजय श्रीवास्तव, शाहिद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : आदर्श नगर पुलिस ने झपटमारी के आरोपी आदतन अपराधी को दबोचा, मोबाइल फोन बरामद
https://bhaskardigital.com/delhi-adarsh-nagar-police-arrested/
गाजियाबाद : लापता युवक का खंडहर में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
https://bhaskardigital.com/ghaziabad-body-of-missing-youth-found/