
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ देशव्यापी ऑपरेशन ‘प्रहार’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत 23 टीमों ने 17 राज्यों में एक साथ कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा साइबर ठगों को दबोचा है। साथ ही 30 से अधिक फरार अपराधियों के घरों पर नोटिस भी चिपकाए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड पहली राज्य पुलिस है जिसने इतने बड़े पैमाने पर यह कदम उठाया है। ऑपरेशन के दौरान यह भी सामने आया कि डिजिटल गिरफ्तारी और फर्जी वीडियो कॉल के जरिए बुजुर्गों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा था।










