सोनभद्र : खड़ी दो ट्रकों में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप

सोनभद्र। ट्रांसपोर्ट के पास खड़ी दो ट्रकों में गुरुवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया l सूचना पर पहुंची डाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया जिससे आसपास के घरों में आग फैलने से रोका जा सका।

डाला चौकी क्षेत्र के बारी मे एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास एक ट्रेलर और एक हाईवा कई दिनों से खड़ी थी जिसमें देर रात्रि अचानक आग लगने से ट्रके जलने लगे इसके बाद ट्रक के डीजल टैंक के फटने से आग पूरी तरह सड़कों पर फैल गई जिससे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक तरफ लंबा जाम लग गया आवागमन भी प्रभावित हो गया।

घटना स्थल पर पहुंचे डाला पुलिस ने अल्ट्राटेक और चोपन फायर सर्विस की दो टीमो को बुला कर आग पर काबू पाया परन्तु तब तक आग लगने से दोनों ट्रक जल कर खाक हो गई थी। आग की लपटो से आसपास के घरों के बिजली के तार व इंटरनेट केबल भी जल गये आग इतनी विकराल थी कि आसपास के घरों को भी अपने चपेट में ले सकती थी परंतु समय रहते फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग किन परिस्थितियों में लगी अभी तक पता नहीं चल सका।

डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि गश्त के दौरान घटना की जानकारी हुई और तत्काल फायर सर्विस को बुलाकर लगातार फैलते आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणो का अभी कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच के बाद ही बताया जा सकता है की आग क्यों लगी।

यह भी पढ़े : Justice Varma Case : यशवंत वर्मा मामले में जांच समिति गठित करेंगे स्पीकर ओम बिरला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें