लखीमपुर : छोटी काशी जा रहे कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

लखीमपुर : सरयू नदी से जल भरकर छोटी काशी गोला जा रहे एक कांवड़िए की गुरुवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। ईसानगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश वर्मा 35 वर्ष, पुत्र राम सनेही, निवासी ग्राम कैमा खादर, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी, अपनी रिश्तेदारी से सावन माह में कांवड़ यात्रा पर निकले थे। गुरुवार को सरयू नदी, जालिमनगर से जल भरने के बाद वे छोटी काशी गोला की ओर जा रहे थे। रास्ते में थाना ईसानगर क्षेत्र अंतर्गत भरेहटा गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घायल कांवड़िए को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।

ईसानगर पुलिस प्रभारी निरीक्षक निर्मल तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें