लखीमपुर : कुम्हारन टोला में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

लखीमपुर : शहर के मोहल्ला कुम्हारन टोला में बीते दिनों एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय की है जब घर के मालिक विनय सिंह अपने परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे। चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता अनीता सिंह ने बताया कि वे करीब दस दिन पहले परिवार समेत किसी कार्य से बाहर गई थीं। इस दौरान मकान पूरी तरह से बंद था। वापस लौटने पर जब उन्होंने मुख्य दरवाजा खोला तो घर के अंदर का नजारा देख हक्की-बक्की रह गईं। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गहने और नगदी गायब थे।

चोरी गए सामान की सूची में एक फ्रिज, टीवी, आरो, इनवर्टर, स्टेबलाइज़र, एक सोने की चेन, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, 11 चांदी के सिक्के, दो रजाई-गद्दे, दो कंबल, गैस गीजर, गेहूं से भरी टंकी, आठ पंखे, दो टेबल फैन, पानी की मोटर, गैस चूल्हा, चार गैस सिलिंडर, बर्तन, कपड़े और 20 हजार रुपये नगद शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त नाममात्र की होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

पीड़िता अनीता सिंह का कहना है कि उन्होंने सालों की कमाई और जरूरत का सामान घर में रखा था, जिसे चोर पूरी तरह साफ कर ले गए। परिवार अभी भी सदमे में है और प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें