महराजगंज : घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस को सुराग नहीं मिलते


महराजगंज : सुरक्षा तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर विकास खंड बृजमनगंज की ग्राम पंचायतों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जिम्मेदारों की लापरवाही और निगरानी के अभाव में लंबे समय से बंद पड़े हैं। जिम्मेदार इसे गंभीरता से लेना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। तीसरी आंख बंद होने के कारण किसी गतिविधि, व्यक्ति या घटना के बाद आरोपियों की पहचान और तलाश में इनका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है, और जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर ग्राम पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिन पर हजारों रुपये की धनराशि भी खर्च की गई थी। कैमरे लगाने के बाद उनकी देखरेख नहीं किए जाने के कारण ये कैमरे बंद व खराब पड़े हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए कैमरे खराब हैं। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

साथ ही, कोई घटना या दुर्घटना होने पर पुलिस को पर्दाफाश करने में दिक्कतें आ रही हैं। जनता की सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरे खराब हैं। तीसरी आंख खराब होने के कारण होने वाली घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पा रही हैं।

इस मामले में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि समस्त ग्राम सचिवों को ग्राम पंचायतों में लगे कैमरों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच के बाद जहां कैमरे खराब पाए जाएंगे, उन्हें ठीक करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें