
महराजगंज : मातारानी रुमाली देवी महिला पी.जी. कॉलेज, नदुआ बाजार, महराजगंज में गुरुवार को भारतीय शिक्षण मंडल गोरक्ष प्रांत के तत्वावधान में व्यास पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शैक्षिक परंपराओं और नवाचारों के संगम का सुंदर चित्र प्रस्तुत हुआ
मुख्य अतिथि डॉ. विजय आनंद मिश्र सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग, जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी.जी. कॉलेज, महराजगंज एवं प्रचार प्रमुख, भारतीय शिक्षण मंडल, गोरक्ष प्रांत ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास के लिए अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रशासनिक और संस्थागत स्तर पर सतत प्रयास किए जाने चाहिए।”
उन्होंने भारतीय शिक्षण मंडल के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली तथा व्यास पूजन की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रासंगिकता पर भी सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य नियंता धर्मेंद्र, डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ. मोहसिन इसहाक, डॉ. देवचंद प्रज्ञा, सीओई कोऑर्डिनेटर बृजेश, हरिशंकर, पूजा, डॉ. अमित पटेल, डॉ. पूनम, सूर्यकांती, देश दीपक, राजकुमार वर्मा, कार्यालय अधीक्षक दुर्विजय पटेल, आई.टी. विभागाध्यक्ष अश्वनी, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षिकाएं बबिता मैम एवं निरमा मैम तथा सुभाष ने भी अपने-अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्राचार्य प्रदीप प्रसाद द्वारा सुचारु रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
इस गरिमामयी आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/