भगवानपुर में डीएम का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई सख्ती, लंबित फाइलों पर दिए तीखे निर्देश

रुड़की की भगवानपुर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अचानक खंड विकास कार्यालय और तहसील परिसर का औचक निरीक्षण किया।
कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच के लिए उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन का गहन परीक्षण किया और दफ्तरों में लंबित फाइलों को लेकर कड़े निर्देश भी जारी किए।

जिलाधिकारी ने कोर्ट से संबंधित लंबित मामलों की स्थिति को लेकर भी गंभीरता दिखाई और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने को प्राथमिकता बताया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में ढिलाई और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि जलभराव जैसी जनसमस्याओं से लेकर हर जनहित कार्य के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस और तैयार है।
उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधाओं को और बेहतर कैसे किया जा सकता है, इसके लिए अधिकारियों के साथ ठोस बैठक की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें