बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के बीच तीखी जुबानी जंग, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन पटना में हंगामेदार माहौल देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई। यह बहस स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और बिहार में पेपर लीक जैसे मुद्दों पर शुरू हुई, लेकिन जल्द ही व्यक्तिगत टिप्पणियों और नीतीश कुमार की नेतृत्व शैली पर केंद्रित हो गई।

क्या हुआ सदन में?

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अगले 5 साल के लिए बिहार का कोई विजन नहीं है। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।

तेजस्वी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सवाल उठाए, इसे “वोट चोरी” और “लोकतंत्र पर हमला” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार पेपर लीक के मामले में नंबर वन है, और सरकार इस मुद्दे को दबा रही है।

इसके जवाब में विजय चौधरी ने पलटवार किया। विजय चौधरी ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को कोई “हाईजैक” नहीं कर सकता, यह संकेत देते हुए कि तेजस्वी की आलोचनाएं आधारहीन हैं। चौधरी ने SIR को पारदर्शी प्रक्रिया बताया और कहा कि यह केवल अपात्र मतदाताओं (मृत, स्थानांतरित, या डुप्लिकेट) को हटाने के लिए है। उन्होंने दावा किया कि किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं कटेगा।

चौधरी ने नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाईं, जैसे बिहार में सुशासन और विकास कार्य, और तेजस्वी के आरोपों को “झूठ का पुलिंदा” करार दिया।

व्यक्तिगत टिप्पणियों ने बढ़ाया तनाव

बातचीत तब और गर्म हो गई जब तेजस्वी ने विजय चौधरी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। उन्होंने चौधरी को तंज कसते हुए कहा, “आप सिर्फ कूद-कूद कर बोलने आते हैं,” और उन्हें “बंदर की तरह कूदने” वाला बताया। इस पर विजय चौधरी ने तुरंत जवाब दिया, “मैं जहां भी रहता हूं, काम करता हूं। मलाई चांपने का काम दूसरों का है।”

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिन्होंने तेजस्वी को असंसदीय भाषा के लिए सख्त चेतावनी दी। तेजस्वी ने इसके बाद भी सत्ता पक्ष पर हमला जारी रखा और कहा कि “सत्ता पक्ष के पास जवाब नहीं है, इसलिए वे हंगामा कर रहे हैं।”

नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “नीतीश जी को बीजेपी ने हाईजैक कर रखा है। उन्हें होश नहीं है, बिहार को एक दिलेर मुख्यमंत्री चाहिए।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश की सरकार उनकी घोषणाओं की नकल कर रही है और बिहार में स्थिरता की कमी है। इसके जवाब में विजय चौधरी ने कहा, “तेजस्वी जब सरकार में थे, तब भी हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।”

यह जुबानी जंग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले की सियासी तपिश का हिस्सा है। तेजस्वी यादव, जो महागठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, जदयू और बीजेपी गठबंधन तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के शासनकाल की नाकामियों को उजागर कर उनकी विश्वसनीयता को कम करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/

महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल