
Lucknow: शिव सेवा परिवार की ओर से श्रावण मास कृष्ण पक्ष अमावस्या को रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग में 17वाँ सपादलक्ष रूदाभिषेक हर हर महादेव की गूंज से प्रारम्भ हुआ।
प्रमुख आचार्य गिरजाशंकर दीक्षित, शिव शंकर पाण्डेय,डा. योगेश व्यास तथा 5 सहयोगी आचार्यों के साथ शिव परिवार का षोडशोपचार पूजन कराया गया जिसमें भगवान का आवाह्न, पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, सुगंधित जल स्नान, वस्त्र, जनेऊ, चंदन, अक्षत, मिश्रित, अनाज, गुलाल बेल पत्र, फूल, धूप दीप, नैवेद्य पान सुपाड़ी, ऋतु फल,स्तुति आरती पुष्पांजलि तथा विसर्जन किया गया।
आयोजक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 27 चैकियों पर शिव परिवार के साथ 55सौ रूद्र विराजमान कर शिव भक्तों ने पूजा की। भगवान के अभिषेक के लिए ऋषिकेश से 540लीटर गंगाजल एवं 3कुंटल गाय का दूध मंगाया गया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रामलीला मैदान में ही गड्ढा खोद कर मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
ये भी पढ़ें:
8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/










