
महराजगंज : बिजलीघर की ओवरलोडिंग की समस्या अब नासूर बनती जा रही है। उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता परेशान है।
बीते तीन-चार दिनों से रात्रि में बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन गायब हो गया है। साथ ही लो वोल्टेज और फॉल्ट ने समस्या को दोगुना कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत तीन-चार दिनों से रात में करीब तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है, वह भी किस्तों में।
बिजली गुल होने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है। इससे सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली की आंख मिचौली से इन्वर्टर भी सही ढंग से चार्ज न होने के कारण काम करना बंद कर दे रहा है।
इस मामले में उपखंड अधिकारी आनंदनगर आशुतोष अग्रहरि ने बताया कि भीषण गर्मी व बारिश न होने के कारण बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। 10 एमवीए ट्रांसफार्मर से नपं बृजमनगंज, धानी और खड़खोड़ा फीडर, तथा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर से बृजमनगंज ग्रामीण और बहदूरी फीडर संचालित किए जा रहे हैं।
बिजली की मांग काफी बढ़ जाने के कारण 5 एमवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर गर्म हो रहा है, जिसके कारण बृजमनगंज ग्रामीण व बहदूरी फीडरों पर बारी-बारी से आपूर्ति की जा रही है। वहीं, धानी फीडर ओवरलोड होने के कारण रुक-रुक कर चलाया जा रहा है। परिसर में रखे दूसरे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर में कुछ कार्य बाकी है। जल्द ही उसे ठीक कर चालू कर दिया जाएगा, जिससे फीडरों का लोड बंटेगा और ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/