इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 85% मतदान, शुक्रवार से मतगणना प्रक्रिया शुरू

इलाहाबाद : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 201 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 85.74 प्रतिश मतदाताओं ने मतपेटियों में कैद कर दिया। मतपत्रों की छटाई का कार्य शुक्रवार से शुरू होगा। एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में कुल 9718 में से 8337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतगणना शुक्रवार सुबह से शुरू की जाएगी।
अध्यक्ष पद के लिए 11 और सचिव पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 9 और कोषाध्यक्ष के लिए 14 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 13, लाइब्रेरी सचिव के लिए 7, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 13 और संयुक्त सचिव महिला पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी।

जबकि उपाध्यक्ष के 5 पदों के लिए 42 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी आर.के. ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, महेंद्र बहादुर सिंह व वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि मतगणना का कार्य शुक्रवार सुबह से शुरू होगा। सबसे पहले अध्यक्ष, सचिव समेत एकल पदों के लिए पड़े मतपत्रों की छटाई का कार्य किया जाएगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। एकल पदों की मतगणना के बाद उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए पड़े मतपत्रों की छटाई और गणना की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें