कासगंज : होलसेल दुकान में छत के रास्ते घुसे चोर, गुल्लक से उड़ाए आठ लाख रुपये CCTV में कैद हुई वारदात

कासगंज : शानू इन्वेटर बेट्रा की दुकान में घुसकर चोर गुल्लक में रखी आठ लाख रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गए। चोर ने चोरी की घटना को छत के रास्ते अंजाम दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। चोरी की घटना का पता सुबह दुकान खोलने के दौरान चला।

दरअसल, शहर के ठंडी सड़क स्थित शानू इन्वेटर बेट्रा की एक होलसेल दुकान है। दुकान का संचालन डॉ. मोहम्मद फारूख के पुत्र मोहम्मद हारून करते हैं। गुरुवार की सुबह, रोजाना की तरह हारून जब दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा, तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। गुल्लक का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी।

हारून ने बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया था और गुल्लक में रखी आठ लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। हालांकि, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है। साथ ही, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित कर लिए हैं।

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है। फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल