
जालौन : लड़ाई-झगड़े के मामले में गवाह बनने पर नाराज़ दबंग ने दलित की लात-घूंसों व डंडे से मारपीट कर दी। प्राप्त विवरण के अनुसार, कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा बुजुर्ग निवासी जय नारायण पुत्र राजाराम ने कुठौंद थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 21 जुलाई की शाम करीब 7:00 बजे, जब वह काम करके अपने घर वापस आ रहा था, उसी समय गांव में शराब ठेके के समीप खड़े अरुण सिंह पुत्र लाल सिंह सेंगर निवासी शेखपुरा बुजुर्ग ने उसे रोका और जातिसूचक शब्दों के साथ मां-बहन की गालियां देते हुए लात, घूंसे, थप्पड़ व डंडे से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया।
आरोपी ने कहा कि तूने राकेश कुमार पुत्र गोविंद नारायण के मामले में ठाकुरों के खिलाफ गवाही देने की हिम्मत कैसे की। अगर तूने अपनी गवाही वापस नहीं ली और भविष्य में उन लोगों के साथ दिखाई दिया, तो जान से मार डालेंगे।
कुठौंद पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवेदक का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया है।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/










