लखीमपुर खीरी : विश्वकर्मा जयंती पर 17 सितंबर को होगा भव्य आयोजन, 21 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजेगा महासंघ

लखीमपुर खीरी : मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के तत्वावधान में इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती का भव्य आयोजन 17 सितंबर 2025 को सदर ब्लॉक सभागार में किया जाएगा। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह सुबह 8 बजे भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजन एवं हवन से प्रारंभ होगा। इसके उपरांत 11 बजे तक प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कई प्रमुख राजनेताओं एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, सदर विधायक योगेश वर्मा, निघासन विधायक शशांक वर्मा, गोला विधायक अमन गिरी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, पलिया विधायक रोमी साहनी, विनोद संकर अवस्थी, पूर्व राज्यमंत्री सुरजन लाल वर्मा, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, सपा अध्यक्ष रालपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू एवं पूर्व एमएलसी शशांक यादव प्रमुख हैं।

दोपहर 2 बजे देश के 40 करोड़ मजदूर-मिस्त्रियों, 16 करोड़ वैज्ञानिक विश्वकर्मा, 35 लाख ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं 14 करोड़ किसानों की समस्याओं को लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।

समारोह में भारी संख्या में मनरेगा मजदूर, खेतिहर मजदूर, विश्वकर्मा समाज, अति पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग, अधिवक्ता, पत्रकार एवं खुदरा व्यापारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें