कोल्हुई में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग, उद्योग व्यापार मंडल ने जिला पंचायत अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज : युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रिंस जायसवाल के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय, महाराजगंज पहुंचकर अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार पाल को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कोल्हुई में सार्वजनिक शौचालय की मांग की गई। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने संबंधित अभियंता को कार्रवाई के निर्देश दिए।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत कोल्हुई अंतरराष्ट्रीय नेशनल हाईवे पर स्थित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों गांवों सहित जनपद सिद्धार्थनगर एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लोगों का आना-जाना रहता है। प्रतिदिन कई हजार लोग इस बाजार में आते हैं। परंतु इस मार्केट में सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण सम्मानित व्यापारियों एवं आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पुरुष तो किसी तरह से काम चला लेते हैं, लेकिन महिलाओं के लिए यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। इस दौरान शौचालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात भी कही गई।

अपर मुख्य अधिकारी ने उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि कोल्हुई में जल्द ही व्यापारियों एवं नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार रुंगटा, जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रिंस जायसवाल, युवा जिला मीडिया प्रभारी नागेश्वर रौनियार, जमाल सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें