हरदोई : वंदन योजना में भ्रष्टाचार की बू, घटिया निर्माण पर डिप्टी कलेक्टर सख्त

बिलग्राम, हरदोई। बिलग्राम कस्बे में वंदन योजना के तहत सुप्रसिद्ध बाबा मंशानाथ मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की सच्चाई सामने आ गई। जब डिप्टी कलेक्टर हरदोई के नेतृत्व में सिंचाई विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया, तो जो कमियां मिलीं, उससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं। बल्कि, नगर पालिका की कार्यप्रणाली को भी कठघरे में खड़ा किया गया है।

निरीक्षण में टीम को आरसीसी लेंटर निर्धारित ऊंचाई से काफी कम मिला, व बीम तिरछे और अत्यधिक पतले पाए गए। इससे स्पष्ट हो गया कि निर्माण में मानकों की अनदेखी कर भारी अनियमितता बरती जा रही है। इससे निर्माण की स्थायित्व और सुरक्षा पर गंभीर शंका खड़ी हो गई है। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर उपस्थित नगर पालिका के ईओ, जेई और ठेकेदार जांच टीम को आवश्यक प्रपत्र तक नहीं दिखा सके। यह रवैया अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाता है।

डिप्टी कलेक्टर ने निर्माण में पाई गई खामियों पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को सख्त फटकार लगाई और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पूरा मामला वंदन योजना की मूल भावना के साथ खिलवाड़ है और इसमें जिम्मेदार अफसरों व ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की बू आती है। जनता ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बिगत कुछ दिनों पूर्व, जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक हरदोई ने बिलग्राम कस्बे के सुप्रसिद्ध बाबा मंशानाथ मंदिर में वंदन योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान मिली कमियों के बाद, अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाकर टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही, यह भी कहा गया था कि यदि खामियां पाई जाती हैं, तो फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

बुधवार को, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, जांच टीम ने बिलग्राम कस्बे के बाबा मंशानाथ मंदिर परिसर में वंदन योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया, जिसमें कमियां पाई गईं। इस दौरान, जेई और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई गई।

यह भी पढ़े : मेरे साथ गलत हुआ… बाथरूम में कैमरे लगे हैं! सड़क पर उतरीं 600 से अधिक महिला रिक्रूटर्स ने PAC प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें