डीएम की सख्ती से कालाबाजारी पर कसा शिकंजा, ओवर रेटिंग्स पर भी रोक लगी


महराजगंज : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में अरसे बाद महराजगंज जनपद में पहली बार खाद की कालाबाजारी और खाद की ओवर रेटिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी सख्त नजर आए। जिलाधिकारी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से दुकानदारों की नींद उड़ गई। इससे जहां खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों पर नकेल कसता दिखाई दिया, वहीं भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में भी तस्करी पर अंकुश लगाने का अभियान सार्थक नजर आया। इसका परिणाम भी सामने आया है। इतने कम दिनों में इतनी बड़ी कार्रवाई होने से कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों में खौफ पैदा हो गया है।

यहां बता दें कि जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दैनिक भास्कर महराजगंज संवाददाता को बताया कि 1 अप्रैल से 21 जुलाई तक जिले में कुल 176 दुकानों पर जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कार्रवाई की है। जिसमें 42 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं 20 उर्वरक दुकानों को निलंबित किया गया है, जबकि 2 दुकानों को सील भी किया गया है। तहसीलवार छापेमारी के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि जहां सदर तहसील में 24 दुकानों पर छापा मारा गया, वहीं निचलौल तहसील क्षेत्र में 8 दुकानों पर छापा मारकर जांच-पड़ताल की गई।

जबकि नौतनवा में 16 और फरेंदा के 9 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई है। उप कृषि निदेशक संजीव कुमार ने दैनिक भास्कर महराजगंज संवाददाता को बताया कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं है। ओवर रेटिंग और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग मुस्तैद है। प्रयास यही किया जा रहा है कि सभी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा सके।

खास-खास

जिले में खरीफ वर्ष 2025 में 22 जुलाई तक यूरिया की उपलब्धता

  • कुल लक्ष्य – 65611 मैट्रिक टन
  • माह तक का क्रमिक लक्ष्य – 40562 मैट्रिक टन
  • उपलब्धता – 42296 मैट्रिक टन
  • वितरण – 34946 मैट्रिक टन
  • अवशेष – 7350 मैट्रिक टन

प्रतिदिन बैठक का हर प्लान रहा गोपनीय
जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने और अन्नदाताओं को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी स्वयं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते नजर आए।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारियों संग हर रोज बैठक की। लेकिन बैठक में क्या तय हुआ, किसी को पता भी नहीं चला।

टीम में शामिल अधिकारियों को कहां जाना है और कहां कार्रवाई करनी है, इसकी जानकारी छापेमारी अभियान के दिन सुबह बैठक के दौरान दी जाती थी। दिनभर क्या चल रहा है, इसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी स्वयं करते रहे। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि इस कार्य में कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी।

जनपद के सभी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग रोकने के लिए छापेमारी अभियान जारी है। खरीफ के मौके पर खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल सदन के बाहर राहुल अखिलेश ने काला कपड़ा लेकर किया प्रदर्शन बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर