
Delhi Rain : देश के कई हिस्सों में मानसून की अच्छी खासी मेहरबानी देखने को मिल रही है, खासकर दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान दिल्ली में भी भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है, साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।
राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
देशभर में मानसून का असर दिख रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक जगह-जगह मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली में बीते रात को भी तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बीते रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। आसमान पर काले बादलों का घेरा बना हुआ है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो रही है। इस मानसून की बारिश ने दिल्ली का तापमान भी गिरा दिया है, जिससे मौसम सुखद और सुहाना हो गया है।
यह भी पढ़े : गोरखपुर हादसा : रामगढ़ताल में दो स्पीड बोटों की टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोग घायल