
गोरखपुर के रामगढ़ताल पर मंगलवार की शाम को दो स्पीड बोटों की टक्कर से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य लोग मामूली चोटें आने के बाद घर चले गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि टक्कर मारी वाली बोट का चालक नशे की हालत में था।
पुलिस ने दोनों बोट संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। साथ ही, जीडीए से बोट संचालन के लाइसेंस और नियमों की जानकारी भी मांगी गई है।
मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे, जब पर्यटक मोटर बोटों में सैर कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म नंबर पांच और छह से संचालित दो बोटें आमने-सामने टकरा गईं। इस दुर्घटना में खोराबार सोनवे निवासी रामअशीष, उनकी पत्नी अंजली और 10 वर्षीय बेटा हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल परिवार को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले में पीड़ित का आरोप है कि टक्कर मारने वाली बोट का चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए दोनों बोट संचालकों को पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि बोट का लाइसेंस और संचालन नियमों का पालन किया गया था या नहीं।
यह भी पढ़े : यूपी में अब राज्यकर्मी भी आवास निर्माण के लिए ले सकेंगे 25 लाख रुपये तक का लोन