
जौनपुर। ट्रांसफार्मर जलने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र पर पहुंचकर एसएसओ इरफान खान उर्फ शेरू की जमकर पिटाई कर दी। खून से लथपथ एसएसओ क़ो जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर जलालपुर पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान ऊर्फ शेरू क़ो कादीपुर गांव के कुछ लोगों ने 63के.वी ट्रांसफार्मर लगाये जाने के बाद पुन: जल जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एसएसओ को सिर में गम्भीर चोटें लग गई। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।मामले की जानकारी होते ही विभाग के जे.ई., एसडीओ सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच गए।

ईरफान उल्ला खान ने बताया कि कादीपुर गांव का ट्रांसफार्मर पिछले दिनों जल गया था। वह कल आकर लगा।बताया जाता है कि वह मंगलवार को पुनः जल गया। ट्रांसफॉर्मर जलने के मुद्दे को लेकर ऊक्त गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने फीडर के अंदर आकर एसएसओ पर हमला कर दिया।
अवर अभियंता नितिन निगम ने बताया कि कादीपुर क्षेत्र में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हमला किया था, जिसमें दो-तीन लोगों की पहचान की जा चुकी है और मुकदमा लिखने के लिये तहरीर दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।
यह भी पढ़े : यूपी में अब राज्यकर्मी भी आवास निर्माण के लिए ले सकेंगे 25 लाख रुपये तक का लोन