दिल्ली में स्थापना दिवस को सफल बनाने की तैयारी तेज, 24 जुलाई को जीएसटी नोटिसों के खिलाफ सौंपा जाएगा ज्ञापन


कासगंज : शहर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित होटल शीतल पैलेस में सोमवार की देर सायं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में तीन अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। 100 से अधिक व्यापारियों से दिल्ली पहुंचने की अपील की गई।

24 जुलाई को जीएसटी विभाग द्वारा निरंतर व्यापारियों को भेजे जा रहे नोटिसों के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। बैठक में 6 नए पदाधिकारियों को संगठन से जोड़ा गया। इनमें अरुण कुमार साहू, जिला मंत्री गोपाल सोलंकी, सदस्य जिला कमेटी राहुल विडला, युवा व्यापार मंडल के जिला मंत्री पवन यादव, नगर मंत्री लाल सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष समीम अहमद और जिला मंत्री के पद पर नियुक्ति की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेश बार्ष्णेय ने 3 अगस्त को दिल्ली में होने वाले संगठन के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। युवा जिला अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि 24 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा, जिसके लिए व्यापारियों से 11:00 बजे तक तहसील पहुँचने की अपील की गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश साहू ने की।
जिला महामंत्री डॉ. फारूक एवं प्रदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष जितेंद्र बार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष बी. डी. राना, उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष गोपाल महेश्वरी एवं तहसील अध्यक्ष दुर्गेश माहेश्वरी ने नए पदाधिकारियों को पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

जिला महामंत्री डॉ. फारूक एवं प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नए पदाधिकारियों से व्यापार मंडल मजबूत होगा।
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने आगंतुक सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ. फारूक ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतुल बार्ष्णेय, शमीम अहमद, विनय राज महेश्वरी, युवा महामंत्री किशोर अग्रवाल, शौरभ बार्ष्णेय, प्रशांत गुप्ता, डॉ. वी. डी. राना, गोपाल महेश्वरी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज