
उत्तराखंड (मसूरी) : पर्यटन नगरी मसूरी की अधिकांश सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। ऐसे में लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। वहीं यदि झड़ीपानी-कोल्हूखेत मार्ग की बात की जाए तो इस मार्ग पर आए दिन कोई न कोई वाहन सवार चोटिल होता रहता है। सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से अधिकांश स्थानीय लोग आवागमन करते हैं। इस बारे में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी ने भी इस मार्ग की सुध नहीं ली है।
बरसात में यदि मसूरी-देहरादून मार्ग बंद हो जाता है तो लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पिछले 6 वर्षों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त है। न तो पूर्व सरकार और न ही वर्तमान सरकार ने इस ओर कोई ध्यान दिया है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम इस मार्ग में जो गड्ढे हैं, उन्हें तो भरा जाना चाहिए।
स्थानीय निवासी अनस ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों से इस सड़क की स्थिति खराब है, और यदि सरकार सड़क नहीं बना सकती तो कम से कम गड्ढे तो भरवा देने चाहिए ताकि दुर्घटनाएं न हों।
आयुष गोडियाल ने कहा कि इस मार्ग से आने से पहले उन्हें कई बार सोचना पड़ता है, लेकिन मजबूरी में इसी रास्ते से आना पड़ता है। यहां इतने बड़े गड्ढे हैं कि एक स्कूटी का टायर उसमें फंस सकता है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की शीघ्र मरम्मत की जानी चाहिए।
प्रियांशु शर्मा ने कहा कि वह देहरादून के एक कॉलेज के छात्र हैं और हर रोज इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, लेकिन इस मार्ग की स्थिति बहुत खराब है और रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने भी कहा कि यदि सड़क नहीं बन सकती तो कम से कम गड्ढे ही भर दिए जाएं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/
टेनिस प्रशंसकों को झटका: अल्कारेज ने भी टोरंटो मास्टर्स से हटने का किया ऐलान
https://bhaskardigital.com/shock-to-tennis-fans-alcaraz-also-announced/