
पाकबड़ा, मुरादाबाद । लोगों की सेहत सुधारने के लिए वने हर्बल पार्क में लोगों की जेब कट रही है।
प्रशासन मौन तो ऐसी लूट को रोकेगा कौन? नया नियम बता कर मॉर्निंग वॉक के नाम पर वसूली का आरोप है।
एंट्री टिकट पर भी दुगना वसूल रहे ठेकेदार
प्राधिकरण के अधिकारियों से सांठगांठ के चलते हर्बल पार्क में रोजाना हजारों की अवैध वसूली हो रही है। ठेकेदार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से रोजाना हजारों की अवैध वसूली कराते हैं। कभी टिकट पर दोगुना तो कभी पार्किंग के नाम पर आम लोगों से पैसे वसूलने को लेकर मारपीट की घटनाएं भी होती हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद स्थित इस नए हर्बल पार्क में सैकड़ों की संख्या में शहर व आसपास के गांव देहात से लोग सुबह घूमने आते हैं। लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के कारण अब पार्क में आने वाले लोगों की संख्या घट गई है।
कारण, पार्क की एंट्री फीस प्रति माह 200 रुपए प्रति व्यक्ति तय है। शहर के जाने-माने वकील व वरिष्ठ पत्रकार रहे मोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट पर दो दिन पूर्व एक पोस्ट लिखी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि, उच्च अधिकारियों द्वारा इस संबंध में संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराई जाए, और प्राधिकरण में मौजूद ठेकेदारों के हितैषियों का इस अवैध वसूली में कितना हिस्सा है, या किसकी मिलीभगत से यह सब चल रहा है, इसकी पूरी सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग