बलिया में खतरा बिंदु से ऊपर बह रही गंगा, लहरों में आधा डूबे कई घर

बलिया। बलिया जिले में गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु को पार कर जाने से तटवर्ती गावों में कटान तेज हो गई है। बैरिया तहसील के नौरंगा भुवाल छपरा में एक ओर गंगा की लहरों में घर के घर समा जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण दहशत के मारे अपने आशियाने समेट रहे हैं।

केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बलिया में गायघाट के पास गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु 57.615 मीटर को पार कर सोमवार शाम को 59.91 मीटर पर पहुंच गया है। हालांकि, मंगलवार को सुबह गेज नापा गया तो गंगा के जलस्तर में मामूली घटाव देखने को मिला। बावजूद इसके गंगा में उफान से बैरिया तहसील के दुबेछपरा, केहरपुर में बाढ़ के हालात बिगड़ गए हैं।

मंगलवार को नौरंगा और भुवाल छपरा में कई घर गंगा की लहरों में समा गए। नौरंगा के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर ने बताया कि गंगा के विकराल रूप धारण कर लेने से ग्रामीण दहशत में हैं। कई लोगों ने खुद ही अपने घर उजाड़ कर सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

उधर, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने के निर्देश पर पहले ही एसडीएम बैरिया ने कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे कर्मचारियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी है।

यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज