
बहराइच, मिहिपुरवा, कैलासपुरी। दूसरे सोमवार श्रावण मास के पावन अवसर पर कैलास पुरी से पांच युवकों का दल 51 लीटर गंगाजल लेकर कांवर यात्रा पर निकला है। ये श्रद्धालु लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंडबाबा शिवधाम तिकोनियां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

कांवड़िए विशेष पोशाक और धार्मिक गीतों के साथ पूरे जोश और उत्साह से यात्रा पर निकले हैं। युवाओं ने बताया कि यह यात्रा आस्था, सेवा और संयम का प्रतीक है। प्रशासन ने सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग