बहराइच : SDM ने किया कांवड़ियों के विश्राम स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर की बातचीत

बहराइच, मिहींपुरवा। हजारों की संख्या में कैलाशपुरी से जल लेकर बाबा भोलेनाथ बुढ़वा बाबा जा रहे कांवड़ियों के विश्राम स्थल गल्ला मंडी मिहीपुरवा में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम मिहींपुरवा प्रकाश सिंह ने कांवरियों के जाल जत्थे के विश्राम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कांवरियों से सीधे संवाद कर उनकी खाने-पीने की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षात्मक इंतजामों की जानकारी ली। गल्ला मंडी में मिहीपुरवा के व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी नगर पंचायत द्वारा पानी के टैंकर लगाए गए थे इस दौरान मौजूद मोतीपुर पुलिस कर्मियों ने यातायात को सुचार रूप से व्यवस्थित कर सभी को सुरक्षात्मक ढंग से पहुंचने में लगे रहे।

एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से गश्त को सतर्कता से करने तथा जलपान केंद्रों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को भी कहा।

निरीक्षण के दौरान कांवरियों ने प्रशासन एवं व्यापारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान भारी संख्या में कावड़ियों ने बोल बम के नारों से क्षेत्र को गुंजा दिया। पूरे रास्ते कावड़ियों के साथ पुलिस फोर्स मुस्तादी के साथ चौराहा चौराहा पर लगी रही।

यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज