हल्द्वानी : शेरनाले में पलटी श्रद्धालुओं की कार, पुलिस ने 10 लोगों को बचाया

हल्द्वानी/चोरगलिया : रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं का एक वाहन उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वह जागेश्वर धाम से लौटते वक्त हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पर शेर नाले को पार कर रहा था। तेज बारिश के चलते नाले में आए उफान ने वाहन को पलटा दिया। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फॉर्च्यूनर गाड़ी तेज बहाव में बहकर पत्थर से अटकी
पीलीभीत (यूपी) के श्रद्धालु फॉर्च्यूनर कार से रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे। बारिश के कारण शेर नाले में पानी का बहाव तेज था। घर पहुंचने की जल्दी में चालक ने वाहन को पार कराने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में गाड़ी बहने लगी और थोड़ी दूरी पर जाकर एक पत्थर में फंस गई। गाड़ी के भीतर चीख-पुकार मच गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन: शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए सभी यात्री
मौके पर पुल निर्माण कार्य चल रहा था। वहां मौजूद मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने रस्सियों और अन्य बचाव उपकरणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। लाइफ जैकेट पहनकर जवान दस मीटर दूर तक पानी में उतरे और वाहन के शीशे तोड़कर यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला।

सभी श्रद्धालु सुरक्षित
पुलिस ने अमन कश्यप, राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चंद्र, चंद्र सेन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप और अभिमन्यु—all पीलीभीत निवासी—को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चालक की आपबीती
वाहन चला रहे राहुल कश्यप ने बताया, “शुरुआत में पानी का बहाव हल्का लगा, लेकिन अचानक स्थिति बिगड़ गई। वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और हमें सुरक्षित बाहर निकाला।”

प्रशासन की अपील
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी, इसलिए पुलिस को पहले से सतर्क किया गया था। उन्होंने कहा, “रेस्क्यू टीम ने अच्छा सामंजस्य दिखाते हुए सभी को सुरक्षित निकाला। हम लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे मौसम में नदियों और नालों से दूरी बनाए रखें और रात में अनावश्यक यात्रा से बचें।”

ये भी पढ़े – हॉलीवुड एक्टर मैल्कम-जमाल वार्नर का निधन, कोस्टा रिका में समुद्र में डूबे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज