बिहार : NDA में कुछ तो गड़बड़ है! मंत्री और विधायकों के बीच चल रही नोंकझोंक, समर्थन में उतरें डिप्टी सीएम

पटना, बिहार। एनडीए विधायक दल की बैठक में घटक दलों के विधायकों और मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विधायकों ने ग्रामीण विकास कार्यों में हो रही देरी और सरकारी योजनाओं के पालन में अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर की।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधायकों का समर्थन करते हुए घटक दलों से गठबंधन का सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया और विधायकों के सम्मान का भी महत्व दिया। एनडीए विधायक दल की बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के मंत्री और विधायक आमने-सामने आ गए। शुरुआत में विधायकों ने विभागों के कार्यों को लेकर असंतोष जताया, फिर उपमुख्यमंत्री सिन्हा भी समर्थन में खड़े हो गए।

उन्होंने घटक दलों के मंत्रियों से गठबंधन का पालन करने का अनुरोध किया। यह जिम्मेदारी किसी एक दल की नहीं है। विधायकों की नाराजगी ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं में देरी को लेकर थी।

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू और प्रणव कुमार समेत कुछ अन्य विधायकों ने बताया कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले गए हैं। टेंडर की जटिल शर्तों के कारण स्थानीय ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे परियोजनाएं अटक गई हैं।

इस वजह से क्षेत्र में आवाजाही में परेशानी हो रही है। मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन में उन्हें न्योता नहीं दिया जाता और उनके नाम शिलापट्ट पर भी नहीं लिखे जाते।

बैठक में मौजूद ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने इन मुद्दों पर चर्चा का यह मंच उपयुक्त नहीं बताया। उसके बाद उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने माना कि कई जिलों से खबरें आ रही हैं कि सरकारी कार्यक्रमों में एनडीए के सभी विधायकों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधायकों का सम्मान जरूरी है। उन्होंने खासतौर पर लखीसराय से राजद विधायक प्रह्लाद यादव का जिक्र किया। सिन्हा ने कहा कि सरकार का समर्थन पाने के लिए उन्होंने प्रह्लाद यादव से संपर्क किया था और उनका समर्थन भी प्राप्त किया। अब यह कहा जा रहा है कि सूर्यगढ़ा से किसी और को उम्मीदवार बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज