
बिल्हौर, कानपुर। भैंस लेने के बहाने साथ ले जाकर कलयुगी दोस्तों ने अपने ही मित्र का शिकार कर डाला। रास्ते में पीड़ित को लाठी–डंडों व धारदार हथियारों से इतना पीटा गया कि वह लहूलुहान होकर मरणासन्न अवस्था में जा पहुंचा। किसी तरह घर पहुंचे पीड़ित को देख मां की चीख निकल पड़ी। फिलहाल इलाज के दौरान हालत नाजुक है। मामले की तहरीर पर छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के संकेत दिए।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के पातिन निवाद गांव की रहने वाली पुष्पा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उनका बेटा लवकुश (20) घर पर था। उसे मित्र अजीत यादव व विकास ने फोन कॉल कर भैंस देखने के बहाने से बुलाया। हालांकि लवकुश ने व्यवस्तता का हवाला देकर मना कर दिया।
कुछ देर बार आरोपित दरवाजे आ गए और जोर देकर लवकुश को साथ बुला ले गए। थोड़ा वक्त गुजरने के बाद लवकुश घर लौटा तो उसे देख पुष्पा की चीख निकल पड़ी। दरअसल, लवकुश बुरी तरह जख्मी होकर लहूलुहान था और चौखट से पहले ही बेदम होकर गिर पड़ा। बिलखते स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार देकर पूछा गया तो लवकुश ने अजीत, विकास व उसके चार साथियों द्वारा लाठी–डंडे व धारदार हथियार से मारपीट की बात बताई। हालांकि चोट ज्यादा होने के चलते लवकुश को बातचीत से परहेज की हिदायत मिली। इलाज के दौरान लवकुश की नाजुक अवस्था देख स्वजन बिलखते रहे। उन्होंने लवकुश के कथनानुसार आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी। उधर, कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।