कुशीनगर : सांसद ने पीएम इंटर्नशिप योजना को प्रभावी बनाने का उठाया मुद्दा

कुशीनगर : सांसद विजय दुबे ने सदन में सोमवार को जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गयी पीएम इंटर्नशिप योजना को प्रभावी बनाने का मुद्दा उठाया। कहा कि खास तौर से ऐसे जिले जहां उद्योगों की भारी कमी है और बड़ी संख्या में युवा शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार की तलाश में होते हैं, वहां इसे अत्यंत प्रभावशाली ढंग से लागू करने की जरूरत है।

मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पांच सालों में देश भर के एक करोड़ शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप कराने की यह योजना लागू की गयी है। बीते वर्ष सवा लाख से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा भी गया है। क्रमश: इसे प्रभावी बनाने के प्रयास सरकार कर रही है।

मानसून सत्र में सांसद विजय दुबे ने यह मुद्दा उठाते हुए पूछा था कि कुशीनगर व गोरखपुर जैसे जिलों में, जहां उद्योगों की भारी कमी है, वहां इस योजना का असर बहुत कम देखा जा रहा है। बीते वर्ष कुशीनगर जिले से इस योजना में महज 20 युवाओं को चुना गया, जबकि इंटर व ग्रेजुएट करने वालों की संख्या लाखों में है। रोजगार के लिए अधिकतर को इंटर्नशिप की जरूरत है। खासतौर पर ऐसे जिलों में इसे और प्रभावी बनाने का काम क्या सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन