गुरसहायगंज : मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में बवाल, चली गोलियां- तीन हिरासत में

गुरसहायगंज : कोतवाली क्षेत्र के गांव हनुमंत खेड़ा में मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। अवैध असलहों से गोलियां चलाई गईं और जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को भगाया और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के गांव हनुमंत खेड़ा निवासी रमेश यादव सोमवार को अपने पुराने मकान की ईंटें हटा रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के रोहित यादव ने जमीन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। रोहित के मुताबिक वह जगह उसकी है। जब रमेश ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग एकत्र होकर हमला कर बैठे। अवैध तमंचों से हवा में गोलियां चलाई गईं, जिससे गांव में दहशत फैल गई और लोग अपने बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे। हमलावरों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया।

रमेश का आरोप है कि विपक्षी पक्ष के लोग उसके घर में घुस आए। सूचना पाकर नौरंगपुर चौकी प्रभारी प्रदीप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ा। इस दौरान गोली चलाने का एक वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

रमेश ने बताया कि वह पुराने मकान की दीवार हटाकर नई दीवार बनाने की योजना बना रहे थे, तभी विपक्षियों ने विवाद कर दिया और अवैध तमंचों से कई फायर किए।

ये भी पढ़ें:

AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज