महराजगंज : दो साल से अधूरा पड़ा नाथनगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न सफाई , न बाउंड्री

महराजगंज : नाथनगर अंतर्गत टोला नौडीहवा में नव-निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी पिछले लगभग दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। भवन खड़ा होने के बाद से न तो दीवारों पर पलस्तर हुआ, न साफ-सफाई की स्थायी व्यवस्था, न बाउंड्री दीवार बनी और न ही मुख्य फाटक लगाया गया। निर्माण कार्य अधर में लटकने से भवन धीरे-धीरे जर्जरता और अव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। इसी स्थिति में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम संतोष शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि अधूरे निर्माण को तत्काल पूरा कराया जाए और केंद्र को जल्द से जल्द कार्यशील ऑपरेशनल किया जाए, ताकि ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सकें।

समाजसेवी दिलीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहुँचे ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि बारिश के मौसम में बुखार, डायरिया, मलेरिया जैसे संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उपचार केंद्र न होने से मरीजों को दूर के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है कई बार देर हो जाती है। गर्भवती महिलाओं और बुज़ुर्ग रोगियों को सबसे अधिक कठिनाई झेलनी पड़ती है।
डीएम संतोष शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज