
गुरसहायगंज : झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर ने दी गई दवा और इंजेक्शन मृतक के परिजनों से छीन लिए और शव को ऑटो में लाद कर परिजनों सहित घर भेज दिया। गुजरात से 5 दिन बाद लौटे मृतक के पुत्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन शासन दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी मोहित कुमार ने बताया है कि पिता भगवान दास उम्र गरीब 45 वर्ष को 16 जुलाई को बुखार आया जिस पर वह मां शशी देवी व अन्य परिजनों के साथ ग्राम तेराजाकेट स्थित एक डॉक्टर के यहां दवा लेने गए थे। वहां पर मौजूद अस्पताल के स्टाफ ने भगवान दास को दवा दी और इंजेक्शन लगाया लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई और झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में ही उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना से अस्पताल में मौजूद स्टाफ में हड़कंप में किया और उन्होंने शशी देवी से दी गई दवा और इंजेक्शन छीन लिए। मोहित कुमार का आरोप है कि तत्काल अस्पताल के लोगों ने ऑटो बुलवाया और उसमें मेरे पिता का शव जबरदस्ती लाद दिया और टेंपो को वहां से हटा दिया। इस घटना के दौरान वह गुजरात में था और वापस आने पर मामले की जानकारी ली । सोमवार को कोतवाल आलोक कुमार दुबे को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन शासन दिया है।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/