Punjab : मोहाली में मुठभेड़ के बाद बीकेआई का गुर्गा गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मोहाली जिले में मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का गुर्गा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया है। फतेहगढ़ साहिब जिले का रहने वाले गाेपी पर पाकिस्तान में छिपे गैंगस्टर रिंदा के इशारे पर काम करने का आराेप है।

एसपी (डी) सौरभ जिंदल ने सोमवार को बताया कि बीती 10 जुलाई को मोहाली के एयरोसिटी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को फिरौती के लिए कॉल आई थी। बाद में उसके ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई थी। इस मामले की जांच के लिए सीआईए समेत कई टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने पुलिस ने रविवार की रात बीकेआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन तीनों ने गुरप्रीत गोपी का नाम उजागर किया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार सुबह तड़के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को पकड़ने पहुंची तो बाइक से भागने के दौरान गोपी ने

पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोपी की एक टांग में गोली लग गई। इसके बाद वह बाइक से गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एसपी (डी) सौरभ जिंदल ने बताया कि आराेपिताें से पूछताछ में सामने आया है कि ये पाकिस्तान में छिपे गैंगस्टर रिंदा के इशारे पर काम करते थे। कई थानों और अन्य सरकारी इमारतों पर हुए ग्रेनेड हमलों में भी इनके नाम सामने आए थे। पुलिस गुरप्रीत गोपी की भूमिका की अभी जांच कर रही है। गुरप्रीत सिंह गोपी पर पहले से चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें फिरौती और फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज