
सीतापुर : चहलारी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम चाक-चौबंद दावों को पलीता लगाते हुए उचक्कों ने नगदी सहित हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह से की गई है। घाट पर शिवभक्तों के साथ हुई चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे जिम्मेदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
रविवार को चहलारी घाट पर जल भरने आए चार शिवभक्तों के नदी में स्नान के दौरान, नदी के किनारे रखे गए चार मोबाइल, कपड़े और तीस हजार रुपये चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि बिसवां से चहलारी घाट जल भरने आए शिवम गुप्ता, विष्णु गुप्ता, उमाकांत एवं शास्त्री गुप्ता रविवार को थाना थानगांव क्षेत्र के चहलारी घाट पर जल भरने आए थे।
इस दौरान उन्होंने अपने कपड़े, तीस हजार रुपये नगद एवं चार मोबाइल एक बैग में रखकर नदी के किनारे रख दिए और सभी लोग स्नान करने चले गए। स्नान से वापस आने पर उन्होंने देखा कि उनका सामान युक्त बैग मौके से गायब है। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों से की गई है।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/