एडिशनल पुलिस कमिश्नर और जिला अधिकारी ने शृद्धालुओ पर की पुष्प वर्षा
Digital Desk 03
गाजियाबाद। आस्था के पर्व कावड़ यात्रा को लेकर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शासन प्रशासन और उच्च अधिकारी को दिशा निर्देश देने का कार्य कर रहे हैं। वही किसी भी कांवड़िए को किसी तरह की परेशानी या दिक्कत ना आने पाए उसको लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह व्यवस्था बनाते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह के कार्य कर रही है। हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री द्वारा प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करते हुए जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वही भोले के भक्तों ने अपने बीच अपने मुख्यमंत्री को पाकर काफी गर्व भी महसूस किया। मुख्यमंत्री द्वारा जहां पुलिस सुरक्षा और जिला प्रशासन की व्यवस्था को देखकर खुशी जाहिर की वही आमजन की तरह मुख्यमंत्री भोले के भक्तों के साथ मंदिर परिसर में काफी समय तक निरीक्षण करते रहे। मुख्यमंत्री के आदेश और उच्च अधिकारी के निर्देशन के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी द्वारा शिव भक्त श्रद्धालुओ को प्रोत्साहित करते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर अपनी तैयारी को पुख्ता करने का कार्य भी किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर पर जिला अधिकारी दीपक मीणा व एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी द्वारा हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा की गई है जिसकी शृद्धालुओ ने जमकर प्रशंसा की है।