कृष्णानगर पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त तीन आरोपी दबोचे

लखनऊ : बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातें करने के तीन आरोपियों को कृष्णानगर पुलिस ने रविवार दोपहर गंगा खेड़ा अंडरपास के पास से पकड़ लिया। उसी रात करीब 10:40 गिरोह के सरगना को पुलिस ने कनौसी में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास के बिना नंबर प्लेट की बाइक, चोरी के जेवर, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

एसीपी कृष्णानगर, विकास पांडेय के, मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रायबरेली के शिवगढ़ निवासी सचिन, पारा के सदरौना का प्रियांशु और सीतापुर के रामपुर मथुरा निवासी सुजीत सोनी है। रविवार रात करीब 10:40 बजे कृष्णानगर पुलिस कनौसी के पास वाहन जांच कर रही थी, तभी उन्हें बिना नंबर प्लेट की बाइक से सूरज आता दिखा रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सूरज के दाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को कृष्णानगर के कनौसी के पास हुआ एनकाउंटर, चोरी के जेवर, बाइक और तमंचा बरामद पकड़ कर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। एसीपी ने बताया कि सचिन, सुजीत और सूरज सरोजनीनगर के गिंदनखेड़ा में रहते हैं। सूरज पर गैंगस्टर व 16 केस, प्रियांशु परं नौ और सुजीत पर दो मुकदमे दर्ज थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन