
कन्नौज : सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के एक नेता द्वारा की गई घोर अश्लील, आपत्तिजनक और घृणित टिप्पणी केवल एक महिला सांसद का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय लोकतंत्र और नारी अस्मिता का अपमान है। यह उस संगठित सांस्कृतिक पतन और राजनीतिक ढीठता की पराकाष्ठा है, जो आज भाजपा सरकार के संरक्षण में पनप रही है।इकरा हसन देश की सम्मानित सांसद के साथ साथ इस देश की प्रगतिशील महिला का एक चेहरा और देश की बेटियों के लिए एक आइकॉन हैं मैं समाजवादी पार्टी इस गंदी सोच, अपमानजनक भाषा और जहरीली मानसिकता की कड़ी भर्त्सना करती है और सरकार एवं जिम्मेदार एजेंसियों से ऐसे व्यक्ति और संगठन पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।यह टिप्पणी न केवल एक महिला को अपमानित करती है, बल्कि उस पूरे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन के उभार से बौखलाए हुए सत्ता संरक्षित लोंगो की प्रभुत्ववादी एवं पितृसत्तात्मक मानसिकता को भी दर्शाता है। जिसमे वह आज भी किसी महिला को आगे बढ़ता नहीं देख सकते।सांसद इकरा हसन पर की गयी बेहूदी टिप्पणी पर महिला आयोग एवं सरकारी एजेसियों की चुप्पी साबित करती है की करणी सेना और इसके नेता को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है।समाजवादी पार्टी हमेशा से महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और समता की पक्षधर रही है।स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री नेता मुलायम सिंह यादव से लेकर हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक नें हमने हमेशा नारी सम्मान के लिए संघर्ष किया है।समाजवादी पार्टी की सरकार में, 1090 महिला पवार हेल्पलाइन, कन्या विद्याधन और लैपटॉप योजना, बेटियों के साईकिल वितरण की योजना, महिलाओं की राजनीति में भागीदारी को बढ़ावा आदि से लेकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाने का काम किया गया।लेकिन भाजपा सरकार नें महिलाओं को सिर्फ झूठे जुमले और झूठे दिलासे देने का काम किया है। इनका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी सिर्फ केवल चुनावी स्टंट है क्योंकि एनसीआरबी के आंकड़े बताते है की जब से भाजपा सरकार आयी है तब से उत्तर प्रदेश महिला उत्पीड़न में शीर्ष पर पहुँच गया है। आये दिन हम सबको किसी ना किसी जगह से महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं देखने को मिल रही हैं लेकिन सरकार में बैठे लोग झूठी वाह वाही बटोरने में व्यस्त हैं।इकरा हसन अकेली नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह लड़ाई केवल इकरा हसन जी की नहीं, हर उस महिला की है जो समाज में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है।समाजवादी पार्टी इकरा हसन जी एवं इस देश की हर बहन बेटी के साथ मज़बूती से खड़ी है और इस प्रकार के अपमान का हर स्तर पर विरोध करेगी।यह बात प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने प्रेसवार्ता में कही।