दुधवा टाइगर रिजर्व में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सागौन तस्करी में शामिल दो लकड़कट्टे गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के बेलरायां रेंज के भेरमपुर वन क्षेत्र में अवैध रूप से सागौन का पेड़ काटने के मामले में फरार चल रहे दो लकड़कट्टों को आखिरकार वन विभाग ने धर दबोचा। दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में यह कार्रवाई विभाग के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान अरविंद और मिश्री लाल, निवासी ग्राम भेरमपुर, थाना सिंगाही, जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से वन विभाग की निगाह में थे और सागौन की तस्करी की घटनाओं में लिप्त पाए गए थे।

सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी बेलरायां-भेरमपुर मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही उप प्रभागीय वनाधिकारी दीपक पांडेय और क्षेत्रीय वनाधिकारी वजीर हसन के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

बीते सप्ताह हुई थी सागौन की कटाई, मौके से मिले थे 13 बोटे लकड़ी

पिछले सप्ताह भेरमपुर वन क्षेत्र में रात के समय सागौन का एक पेड़ काट लिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और एसटीपीएफ ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। उस समय आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, लेकिन मौके से 13 बोटे सागौन की लकड़ी बरामद की गई थी। तब से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। विभाग द्वारा की गई निरंतर निगरानी और मुखबिर तंत्र के सहारे आखिरकार दोनों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

क्षेत्रीय वनाधिकारी वजीर हसन ने बताया कि मानसून सत्र में अवैध कटाई की घटनाएं बढ़ने की आशंका को देखते हुए जंगल में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। जंगल की सुरक्षा के लिए स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एसटीपीएफ) को वन विभाग की टीम के साथ मिलाकर दिन-रात पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में उप प्रभागीय वनाधिकारी दीपक पांडेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी वजीर हसन, वन दरोगा शतीश चंद्र, अभिषेक सिंह, शरीफ अहमद, सुभाष कुमार, वन्यजीव रक्षक शैलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, महेंद्र पाल सिंह, दुर्गेश यादव, ध्रुव चंद्र और सुमित कुमार की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें