गाजीपुर: एक घर से निकले ग्यारह जहरीले सांप, दहशत में परिवार

गाजीपुर: थाना क्षेत्र के पलिवार गांव स्थित एक ही घर से 24 घंटों में 11 बेहद जहरीले नाग निकलने के बाद तीसरे दिन भी परिजन दहशत में रहे, वहीं आसपास के घरों में भी डर का माहौल है। जिसके चलते बेहद एहतियात के तौर पर परिजनों ने शनिवार की रात किसी तरह से अपने घरों में बिताई। हालांकि राहत की बात ये रही कि तीसरे दिन रविवार को घर से कोई भी सांप नहीं निकला, जिससे परिजनों को थोड़ी राहत मिली और घर में अन्य सांपों के होने की आशंका को विराम मिला।

पलिवार गांव निवासी राजेश पांडेय रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली रह रहे हैं। घर पर उनकी मां पत्नी, बहन और बच्चा रहते हैं। घर की रसोई में चाय बनाने गई उनकी पत्नी को शुक्रवार की सुबह एक जहरीला सांप दिखा। आजमगढ़ जिले से सपेरा बुलाया गया। इसके बाद सांप पकड़ने वाले आकर ने उसे पकड़ लिया और चला गया। लेकिन बाद में एक के बाद एक कर कुल 10 बेहद जहरीले सांप निकले। इसके बाद तो दहशत का माहौल बन गया और परिजन पूरी रात घर के बाहर बिताने को विवश हो गए। सुबह जब वो घर में आए तो एक और सांप निकल गया।

इसके बाद तो उनके डर में कई गुना इजाफा हो गया और वो फिर बाहर चले गए। बाद में आए सपेरे ने उक्त सांप को पकड़ने के बाद अच्छी तरह से पूरे घर की तलाशी ली लेकिन और कोई सांप नहीं मिला। इसके बावजूद परिजन डर के साए में समय बिताने को विवश थे और डरे सहमे मकान के हाल में रहे। रविवार को भी उन्होंने डर के साए में किसी तरह दिन बिताया लेकिन अच्छी बात ये रही कि पूरे दिन सांप की सुगबुगाहट नहीं मिली।

इसके बावजूद परिजन डर के माहौल में समय बिता रहे हैं। उनके साथ ही आसपास रहने वाले अन्य लोगों के घरों में भी लोग सहमे हुए हैं कि कहीं सांप उनके घरों में भी न हों। लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि अब सांप न दिखे। आमतौर पर बारिश के मौसम में सांप जमीन से बाहर निकल आते हैं, किन्तु इतनी संख्या में सांपो का निलना दहशत का कारण बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/

मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन