बहराइच: स्कूल मर्जर/पेयरिंग के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहराइच: ब्लॉक नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय पलटनपुरवा को छात्र संख्या कम होने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज में सम्बद्ध किया गया है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने रविवार सुबह स्कूल गेट के बाहर शिक्षा विभाग और शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय पलटनपुरवा को मर्जर कर बंद किये जाने से आक्रोशित पंडितपुरवा व पलटनपुरवा के ग्रामीण और स्थानीय समाजसेवियों ने रविवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश प्राइवेट स्कूलों की फीस ग्रामीणों की दैनिक कमाई से कही अधिक है, आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इसको वहन नहीं कर सकते, और बताया कि प्राथमिक विद्यालय पलटनपुरवा में वर्तमान में 54 छात्र पंजीकृत है।

विद्यालय विलय होने से गांव के गरीब, दिव्यांग और मजलूम तबके के लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित हों जायेंगे।चूकि गांव के छोटे-छोटे बच्चें दूर जाने से आवारा कुत्तों, मवेशियों और अनियंत्रित वाहनों की वजह से हमेशा डर तो बना हीं रहता है और अन्य तरह-तरह की कठिनाइयों को देखते हुए समस्त ग्रामीण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से जनहित में बंद स्कूल को पुनः चालू कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर सुभाष पाठक, कृष्ण गोपाल पाण्डेय, बंसीधर दूबे, उमेश गुप्ता, सुजीत पाठक सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/

मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन