बहराइच : बोल बम के नारों से गूंजा नानपारा…

बहराइच : सावन महीने के दूसरे सोमवार के लिए कांवरिया संघ नानपारा के कांवरिये जगत राम पटेल के नेतृत्व में बाबा जंगली नाथ मंदिर के लिए रविवार को नानपारा से बोल बम के नारों के साथ प्रस्थान किए इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे । कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह चौकी प्रभारी कस्बा पूर्णेश पांडे सहित अन्य सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे ।

मालूम हो कि कांवरिया संघ नानपारा के नेतृत्व में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कमरिये पहले सरयू नदी के तकिया घाट जाते हैं वहां से जल लेकर नानपारा पर पहुंचते हैं l नानपारा में सभी लोग विश्वनाथ मंदिर के पास एकत्रित होते हैं और उसके बाद नानपारा से बाबा जंगली नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/

जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन