
झाँसी : समथर नगर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह के चलते एक पिता ने आत्महत्या कर ली। यह मामला रविवार सुबह अंबेडकर नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर निवासी दशरथ उर्फ पिंटी दोहरे के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं। उनका पुत्र हरनाम मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध इतने प्रगाढ़ हो गए कि दोनों ने शादी करने का निश्चय कर लिया। हालांकि, इस विवाह के लिए न तो लड़की के माता-पिता सहमत थे और न ही लड़के का परिवार। इसके बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया और युवती को अपने घर ले आए।
बेटे का यह कदम दशरथ को गहरे सदमे में डाल गया। परिजनों के अनुसार, वह विवाह के बाद से ही बेहद गुमसुम और तनावग्रस्त रहने लगे थे। शनिवार की रात वह चुपचाप घर से निकल गए और वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला।
रविवार सुबह जब दशरथ का भाई खेत देखने पण्डोखर रोड की ओर गया तो वहां एक दर्दनाक दृश्य सामने आया। दशरथ का शव खेत की मेड़ पर लगे पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला। यह दृश्य देख परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डायल 112 और समथर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी मोठ अवनीश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और एक बार फिर समाज में प्रेम विवाह को लेकर व्याप्त विरोध और मानसिक दबाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/