
मेरठ : श्रावण माह कांवड़ यात्रा–2025 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुग्राम हरियाणा के चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, युवक बिना नंबर की स्कॉर्पियो वाहन की छत पर बैठकर तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चला रहे थे, जिससे कांवड़ यात्रा व आम जनता की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा था। पुलिस ने मौके पर ही चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया और उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक ने क्या कहा
थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक सौरभ शुक्ला ने बताया कि, रात्रि गश्त के दौरान देखा गया कि एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में युवक छत पर बैठकर तेज गति से वाहन चला रहे थे। इस तरह की हरकत से सड़क पर चल रहे कांवड़ यात्रियों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा था। चारों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम:
- अभय प्रताप सिंह पुत्र मनोज कुमार, निवासी गुरुग्राम, हरियाणा
- गोपाल पुत्र राजन, निवासी गुरुग्राम, हरियाणा
- मनेन्द्र पुत्र यशपाल, निवासी गुरुग्राम, हरियाणा
- रोहित पुत्र कर्मवीर सिंह, निवासी गुरुग्राम, हरियाणा
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/