
मेरठ : महामना मालवीय मिशन मेरठ शाखा के तत्वावधान में कांवड यात्रियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जेल चुंगी पर किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. आरसी गुप्ता प्रधानाचार्य लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज द्वारा किया गया।
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि डा. आरसी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डा. ज्ञानेश्वर टांक उप प्रधानाचार्य का स्वागत मुनीश कुमार अध्यक्ष मालवीय मिशन मेरठ द्वारा बुके भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथि डा. ज्ञानेश्वर टांक उप प्रधानाचार्य का स्वागत ई. सतीश चन्द्रा द्वारा किया गया। डा. आरसी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मालवीय मिशन द्वारा कांवडियों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन कर जो कार्य किया गया है वह सराहनीय है।
चिकित्सा शिविर में कांवडियों को मुफ्त चिकित्सा सहायता, दवाऐ और प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। डा. टांक द्वारा भी इस कार्य की सराहना की गई। ई. मुनीश कुमार अध्यक्ष द्वारा डा. आरसी गुप्ता का अभिन्दन करते हुए सभी उपस्थित मिशन के सदस्य गण की शिविर के संचालन हेतु सराहना की एवं धन्यवाद दिया।
अन्त में ई. ओपी शर्मा महा सचिव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम हेतु ऐके वर्मा, जेजी गुप्ता, आरके अग्रवाल, प्रमोद कुमार ई. सतीश चन्द्रा, मुकुल रात्तोगी, पीके मित्तल के विशेष योगदान हेतु सराहना की गई। शिविर का संचालन डा. आशु मित्तल द्वारा किया गया। केसी जोशी द्वारा भी शिविर में सहयोग किया गया।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/