मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : कैराना से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। शनिवार को बिलारी कोतवाली में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया और क्राइम इंस्पेक्टर जयदेव सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि ठाकुर योगेंद्र सिंह द्वारा सांसद इकरा हसन के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा अशोभनीय, शर्मनाक और समाज को बांटने वाली है। इस बयान से समाज के सभी वर्गों में रोष है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। सौरभ यादव ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सपा कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन में जिला सचिव कसीम आजाद, लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष सद्दाम सैफी, यूथ ब्रिगेड के रमाकांत सैनी, व्यापार सभा अध्यक्ष चिराग अग्रवाल, विश्वजीत सिंह यादव, मनोज यादव, ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी, प्रधान पुत्र फारूख खां, मुकेश अंबानी, अमन सैनी, वासिक, अरविंद सिंह, अकबर, सालिम सैफी, कासिम अली, उसमान अली, अर्जुन सिंह, विजेंद्र, लक्की यादव और प्रशांत सहित कई सपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:

वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/

जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन